Home News Business

कुवैत में 500 दीनार उधार लिए, नहीं दिए तो अगवाकर पीटा, 1.80 लाख की फिरौती मांगी

Banswara
कुवैत में 500 दीनार उधार लिए, नहीं दिए तो अगवाकर पीटा, 1.80 लाख की फिरौती मांगी
@HelloBanswara - Banswara -

ठीकरिया से सोमवार शाम सालिया के एक युवक को कार में सवार होकर आए बदमाशों ने अगवा कर लिया। बाद में युवक के परिजनों को कॉल कर 1.80 लाख की फिरौती मांगी गई। इससे आहत परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। मामला रुपयों की पुरानी लेनदेन का था। लेकिन, दबाव बढ़ा तो युवक को मंगलवार दोपहर को शहर के सिंटेक्स मिल के पास छोड़ गए। पुलिस ने पीड़ित युवक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने ईटाउवा निवासी लोकेश पटेल और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

सालिया निवासी 25 वर्षीय राजेश पटेल को ज्ञायक अस्पताल के पास कार सवारों ने अगवा कर लिया। बाद में उसे कलिंजरा के ईटाउवा में मक्के के एक खेत में बने मकान में ले जाकर बंधक बना दिया। जहां से राजेश के मोबाइल से लोकेश पटेल नाम के युवक ने उसके भाई उमेश पटेल को कॉल किया और कहा कि 1.80 लाख रुपए देकर उसके भाई को छुड़ा ले जाए नहीं तो वह उसे जान से मार देंगे। इसके बाद उमेश ने उसके भाई से कॉल पर बात करनी चाही तो लोकेश ही उठाता और बात नहीं करने दी। परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन राजेश का कहीं कोई पता नहीं चला। राजेश की बाइक भी नहीं मिली। हालांकि, परिजनों को लोकेश पर संदेह था इसलिए पुलिस को सूचना दी। इधर, मंगलवार सुबह लोकेश के परिजनों को इसके बारे में पता चला और दबाव बढ़ा तो वह खुद राजेश को बांसवाड़ा लेकर आए। राजेश के भाई उमेश ने बताया कि राजेश के साथ मारपीट की गई है। उसकी पीठ पर निशान उभर आए है। इसके अलावा उसे कम सुनाई दे रहा है। एएसआई देवीसिंह ने बताया कि राजेश के अगवा होने की रिपोर्ट पर ईटाउवा निवासी लोकेश और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में तलाश जारी है। दरअसल, साल 2016-17 में राजेश और लोकेश दोनों ही कुवैत में काम करते थे। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए। जहां राजेश ने लोकेश से 500 दीनार उधार लिए थे। लेकिन, इसके बदले उसने 800 दीनार चुका दिए। राजेश का कहना है कि उसने सारे रुपए चुका दिए। लेकिन एक पेपर उसके पास था जिसे लेकर वह रुपए मांग रहा था। चार महीने पहले भी घर आकर उसने हंगामा किया था। अब पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।

बेल्ट मारा, थप्पड़ मारी, चाकू दिखाकर पेपर पर साइन कराए
मैं पत्नी की रिपोर्ट लेने के लिए बाइक से जायक अस्पताल जा रहा था। शाम करीब 6 बजे होंगे। अस्पताल से थोड़ी दूर पहले ही पीछे से एक बोलेरो जीप ने ओवरटेक किया। इस पर मैं ने बाइक रोक दी। जीप से लोकेश नीचे उतरा और मेरी बाइक की चाबी निकाल ली। जीप से तीन-चार जने ओर बाहर आए और मुझे जबरन जीप में बिठा दिया। फिर लोकेश ने मेरी बाइक चलाई और जीप सवार मुझे ईटाउवा में जीवनलाल डामोर के घर ले गए। वहां से कलिंजरा में एक खंडहर में ले गए। वहां से छींच ले गए। इसके बाद लोकेश के जीयाजी गोपाल मथानी के घर रात को रखा। रात को लोकेश ने मुझे बेल्ट मारा। थप्पड़ मारी। मुझे टॉर्चर किया गया। चाकू दिखाकर मुझसे जबरन एक पेपर पर दस्तखत कराए। जिसमें लिखा था कि मैंने जीवनलाल से 1.80 लाख रुपए लिए और लोकेश को दिए। उन्होंने मेरा दस्तखत किया 2 लाख का चैक भी ले लिया। सुबह 10 बजे जीवनलाल के घर वापस लाए। इसी बीच मेरे नंबर पर एएसआई देवीसिंह का कॉल आया। जिन्होंने लोकेश को साफ कहा कि वह मुझे छोड़ रहा है या नहीं। इससे घबराया लोकेश मुझे बाइक पर बिठाकर बड़ोदिया बाईपास लेकर आया। जहां उसने उसके पिताजी और साथियों को बुलाया जो मुझे दोपहर 2 बजे तक खांदू कॉलोनी में छोड़ गए।

शेयर करे

More news

Search
×