बांसवाड़ा| आरयूआईडीपी विभाग की ओर से नए जल कनेक्शन की अनुमति के लिए शिविर लगाए जाएंगे। अधीक्षण अभियन्ता हंसराम मीणा ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और आरयूआईडीपी विभाग संयुक्त रूप से 5 से 8 फरवरी तक अमरदीप कॉलोनी, अमर दीप बंग्लोज व शास्त्री कॉलोनी के लिए आलोक स्कूल के पास दीवान मेंशन के सामने खांदू कॉलोनी सेक्टर 8 में नए जल कनेक्शन शिविर का आयोजन करेंगे।
यह सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं के पास पुराने वैध कनेक्शन हैं, उनके नए कनेक्शन निशुल्क मीटर बॉक्स तक कनेक्शन देंगे। सहायक अभियन्ता ने बताया कि नए कनेक्शन की स्वीकृति के लिए जरूरी दस्तावेज जरूर लाएं और जो उपभोक्ता नहीं है और उन्होंने नए कनेक्शन की स्वीकृति नहीं ली है। उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।