Home News Business

अवैध तरीके से सट्टे की पर्ची काटने पर 5 गिरफ्तार

Banswara
अवैध तरीके से सट्टे की पर्ची काटने पर 5 गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| कोतवाली पुलिस की अलग-अगल टीमों ने नया बस स्टैंड क्षेत्र, लड्ढा अस्पताल के नजदीक और बीएसएनएल ऑफिस कार्यालय के पास अवैध तरीके से सट्टे की पर्चियां काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस टीमों ने मदार कॉलोनी निवासी मोहम्मद सलीम, सोहेल खान, कालिका मंदिर पीछे क्षेत्र में रहने वाले प्रकाश कलाल, मंदारेश्वर रोड क्षेत्र निवासी इकबाल अहमद व घाटोल के नेगरेड निवासी और हाल ही में अब्दुला पीर दरगाह क्षेत्र निवासी बाबार खा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनकी तलाशी लेकर 6990 रुपए बरामद किए।
शेयर करे

More news

Search
×