Home News Business

परतापुर चाकूबाजी मामले में पांच आराेपियाें काे जेल भेजा

Banswara
परतापुर चाकूबाजी मामले में पांच आराेपियाें काे जेल भेजा
@HelloBanswara - Banswara -

कस्बे में शांति, पुलिस बल अब भी तैनात

परतापुर| कस्बे में दाे दिन पूर्व दाे समुदाय के युवाओं के बीच हुई चाकूबाजी व मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने पांच आराेपियाें काे गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। डिप्टी एसपी गजेंद्र सिंह राव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में शराफत पुत्र फकीर मोहम्मद, शाहरूख पुत्र जमाल खान, जावेद पिता रईस मोहम्मद और बिलाल पुत्र बशीर मोहम्मद को तथा दूसरे पक्ष के सैलाब पुत्र रमणलाल कलाल काे गिरफ्तार किया था।इन सभी आराेपियाें काे पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भिजवा दिया गया। शेष आराेपियाें की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। वहीं दूसरी ओर, साेमवार काे परतापुर कस्बे में शांति बनी रही। एहतियात के ताैर पर कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। डिप्टी एसपी रेंक के अधिकारी कस्बे में तैनात रह हालात पर नजर रखे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार रात सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक ध्वज लगाने काे लेकर दाे समुदाय के युवाओं के बीच चाकूबाजी, मारपीट हाे गई थी। जिससे हालात तनावपूर्ण हाे गए थे।सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियाें ने तत्काल माैके पर पंहुच हालात पर काबू पा लिया। माहाैल काे बिगड़ने से राेक लिया। इसके बाद साेमवार काे एसपी, कलेक्टर के साथ ही रेंज आईजी व संभागीय आयुक्त ने भी माैके पर पहुंच हालात का जायजा लिया। शांति समिति की बैठक ली। एहतियात के ताैर पर कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात है।

शेयर करे

More news

Search
×