Home News Business

पहले फिरौती मांगने और फायरिंग पर जेल गया, जमानत पर छूटा तो फिर से मांगने लगा फिरौती

Banswara
पहले फिरौती मांगने और फायरिंग पर जेल गया,  जमानत पर छूटा तो फिर से मांगने लगा फिरौती
@HelloBanswara - Banswara -

डरा धमका कर जमानत लेने के बाद पीड़ित को ही दोबारा फिरौती की रकम के लिए फोन किया था। बांसवाड़ा पुलिस ने घाटोल में ऋषभदेव ऑटोमोबाइल फर्म के मालिक के साथ हुई घटना का खुलासा किया। इसमें नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को घाटोल निवासी शिरीष कुमार जैन को फोन कर फिरौती मांगी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में 3 अक्टूबर 2021 को भी 51 लाख रुपए की फिरौती मांगने और बेटे स्नेहिल पर फायरिंग की घटना का जिक्र किया था। इसी दिशा में पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया। एएसपी कान सिंह भाटी के पर्यवेक्षण अकार डीएसपी कैलाश चंद्र के नेतृत्व में थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह के साथ एक टीम का गठन किया। सर्विलांस के जरिए अरेटी का नंबर ट्रेस कर टीम प्रतापगढ़ में डेरा डाले रही। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मुख्य अरेटी गैंग लीडर प्रतापगढ़ के थाना रठाजना साकरिया निवासी शाबेज पुत्र आजम खां, कोटा के इंद्रागांधी नगर डीसीएम निवासी शेर खान पुत्र खलील अकार अफजल कादरी पुत्र हातिम कादरी समेत एक किशोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को स्वीकार किया है। पुलिस की जांच में यह भी साफ हुआ है कि आरोपी ने 2021 में की घटना के बाद पीड़ित को डरा धमका कर पक्षद्रोही होने के लिए मजबूर किया और शाबेज जमानत पर बाहर आ गया। पुलिस को आरोपियों की छह दिन पीसी मिली है, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दरअसल 20 फरवरी को सलमान लाला के नाम से यासिन मोहम्मद से 50 लाख, मोहम्मद नौशाद को 20 लाख और शेख अरमान से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी, ताकि पुलिस या किसी को भी उस पर शक नहीं हो।

जेल में मिले सभी आरोपी, वहीं रची साजिश
मुख्य आरोपी शाबेज ने पूछताछ  में बताया है कि इस पूरे मामले में जुड़े अन्य साथियों से उसकी मुलाकात जेल में ही हुई थी। में मिले कई अभियुक्तों से उसकी दोस्ती हुई। जेल से बाहर आने के बाद घटना को अंजाम देने की साजिश भी जेल में बनाई। जेल से बाहर आने के बाद फिरौती मांगने के कई मामले सामने आए तो उसने भी पहले शिकार बनाए सेठ को दोबारा धमकी देने की साजिश को अंजाम दिया।

शेयर करे

More news

Search
×