पहली बार कचरा संग्रहण की जीपीएस से निगरानी

सर्वे पूरा, रिजल्ट का इंतजार
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 का सर्वे शहर में हाे चुका है। इसके लिए सर्वे टीम पिछले दिनों बांसवाड़ा पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर चुकी है। परिणाम मई में जारी हाेगा। सर्वे काे देखते हुए नगर परिषद द्वारा शहर की सड़कों, बाजार और कॉलोनियों की सफाई, रंगरोगन और आर्ट पेंटिंग अाैर होर्डिंग के माध्यम से स्वच्छता काे लेकर जागरुक करने के प्रयास किए। पिछले दाे सालाें से लगातार बांसवाड़ा शहर स्वच्छता की रैंकिंग में उछाल ला रहा है। एेसे में अब देखना है कि 6000 अंक वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में बांसवाड़ा नगर परिषद कितने अंक लाने में कामयाब रहती है। इस बार रैंकिंग में बढ़ोतरी हाेती है ताे इसका सबसे ज्यादा श्रेय शहर के लाेगाें काे जाएगा। क्योंकि इस बार सिटीजन फीडबैक में सबसे ज्यादा लाेगाें का रुझान देखा जा रहा है। अब तक 18 हजार के करीब फीडबैक मिल चुके हैं। फीडबैक का कार्य 31 मार्च तक जारी रहेगा, एेसे में यह अांकड़ा अाैर भी अधिक बढ़ेगा। इस बार सिटीजन फीडबैक का स्काेर 1800 है।
हमारी पांच मजबूती
{60 वार्डों में 17 गाड़ियाें से डाॅर टू डाॅर कचरा संग्रहण दिन में दाे बार कराया जा रहा है। इसमें 3 ई रिक्शा है।
{ डाॅर टू डाॅर कचरा संग्रहण के लिए नई फर्म के साथ करार किया है।
{ गिला अाैर सूखा कचरा अलग करने के लिए लाेगाें काे जागरुक किया जा रहा है।
{ मॉनिटरिंग के लिए परिषद में ही कंट्राेल रुम बनाया है। जीपीएस के माध्यम से ट्रेकिंग की जा रही है।
{ सड़काें पर डिवायइडर, सहित ओर्नामेंटल पाॅल लगाए हैं। पार्कों काे विकसित किया।
हमारी पांच कमजाेरी
{साेइल्ड वेस्ट मैनेजमेंट का प्लांट स्थापित नहीं किया गया है।
{कचरे का सेग्रीगेशन कर उसे रिसाइकिल नहीं किया जा रहा है।
{शहर में गलियों अाैर सड़काें पर नियमित साफ सफाई का अभाव है।
{पिछले कुछ दिनों से सफाईकर्मी भर्ती में गलत दस्तावेज अभ्यर्थियों काे निकाले जाने से कई पद रिक्त हाे गए हैं। नई लॉटरी प्रक्रिया भी नहीं हाे पाई है।
{जहां-जहां कचरा पात्र रखे गए हैं वहां से भी नियमित कचरा नहीं उठ रहा है। नालियां भी पूरी नहीं बनी हैं।
वेस्ट जाॅन में अब तक की रैंकिंग
साल रैंक
2020 118
2019 654
2018 791
सिटीजन फीडबैक था पिछले वर्ष 1457
18616 सिटीजन फीडबैक मंगलवार तक
एप: 14348पोर्टल: 4262
अाईवीअार से छह फीडबैक मिले
31 मार्च के बाद फाइनल रैंकिंग जारी हाेगी
198 निकाय सर्वेक्षण में शामिल किए
