कानून-व्यवस्था बनाए रखने ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात, नियंत्रण कक्ष स्थापित

बांसवाड़ा| जिले में 3 से 6 सितंबर तक धार्मिक आयोजनों को लेकर शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इंद्रजीत यादव ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं। ये अधिकारी जिला मुख्यालय, सभी उपखंड व तहसील क्षेत्रों में संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, कुशलगढ़ और गढ़ी-परतापुर नगरपालिका क्षेत्रों में व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।
3 सितंबर को जल झूलनी एकादशी पर रामरेवाड़ियां शहर के विभिन्न मंदिरों से निकलकर आजाद चौक पहुंचेगी, यहां से शोभायात्रा पीपली चौक, नागरवाड़ा, पृथ्वीगंज होते हुए राजतालाब जाएगी। पूजा-अर्चना व मेले के बाद रात 8 बजे वापस अपने गंतव्य लौटेगी। 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस सुबह 11 बजे शाम 6 बजे जामा मस्जिद पाला रोड पर संपन्न होगा। 6 सितंबर को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।