Home News Business

मंदारेश्वर पहाड़ी पर लगी आग

Banswara
मंदारेश्वर पहाड़ी पर लगी आग
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| मंदारेश्वर पहाड़ी के वनक्षेत्र में बुधवार रात आग लग गई। हवा चलने से आग थोड़ी ही देर में आग फैल गई। आग की लपटे देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग और दमकल को सूचना दी। पहाड़ी होने और पथरीला क्षेत्र होने से दमकल वहां तक नहीं पहुंच सकी। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। रेंजर संतोष डामोर ने बताया कि आग से कोई वन्यजीव हताहत नहीं हुआ है। थोड़ी बहुत घास जली, लेकिन समय रहते जानकारी मिलने पर काबू पा लिया गया।

शेयर करे

More news

Search
×