हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में गैस की टंकी में लगी आग: जलते सिलेंडर को लोगों ने उठाकर सड़क पर फेंका, रेत और पानी डालकर बुझाई आग

बांसवाड़ा के परतापुर नगरपालिका क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मकान में बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, कॉलोनी में निवासरत शिक्षक प्रकाश डामोर के घर में सोमवार सुबह गैस सिलेंडर बदलने के दौरान भरे हुए सिलेंडर में आग लग गई।
इसके बाद शिक्षक ने दौड़कर अपनी जान बचाई। मौके पर अन्य लोगों की भी भीड़ जमा हो गई और अफरातफरी मच गई। लेकिन, घटना के बाद पड़ोसी मनीष पंचाल, जोधसिंह राव ने हिम्मत दिखाते हुए जलते हुए सिलेंडर को घर से बाहर निकालकर रोड पर पटक दिया। इसमें उनके दो हाथ भी झुलसे।

सिलेंडर सड़क पर फेंकने के बाद भी आग नहीं बुझी। ऐसे में सिलेंडर फटने का डर बढ़ गया। इसके बाद कॉलोनी के ही मयूरराज सिंह राव, नटवर सिंह राव, करण सिंह राव, पवन सिंह, लक्ष्मण रावल, राजू थमीर आदि ने पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाया। इस मौके पर कॉलोनी में दहशत का माहौल हो गया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने बड़े हादसे के डर से फायर ब्रिगेड को भी कॉल कर सूचना दी। शिक्षक ने बताया कि सुबह खाना बनाते वक्त घर पर वो और उसकी पत्नी थे, अचानक सिलेंडर खत्म हुआ और नया सिलेंडर लगा रहा था। शिक्षक ने कॉलोनी के लोगों का सहयोग के लिए आभार भी जताया।