बीओबी हैजामाल में शॉर्ट सर्किट से आग, उपकरण-रिकॉर्ड जला बैंक अधिकारी नुकसान के बारे में बताने से बचते रहे
कलिंजरा क्षेत्र के हैजामाल में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में बुधवार को सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे सभी उपकरण जलकर राख हो गए। बुधवार सुबह करीब 8 बजे के आसपास बैंक के अंदर से धुंआ निकलने लगा। लोगों ने बैंक कर्मचारियों को फोन पर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही बैंक स्टाफ मौके पर पहुंच गया। वहीं बैंक शाखा में आग लगने की सूचना कलिंजरा थाने में दी गई। आग बुझाने के लिए बांसवाड़ा से दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया। कलिंजरा थाना पुलिस का कहना है की बैंक में तीन-चार एसी लगे हैं, वो जल गए हैं। बाकी कम्प्यूटर व रिकॉर्ड नहीं जला है। इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक ने आग लगने से हुए नुकसान के बारे में बताने से इनकार करते हुए कहा कि बैंक की सर्वर टीम के आने के बाद ही बता पाएंगे कि क्या नुकसान हुआ है। हमने बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।