शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में आग से मची अफरा-तफरी: उठी लपटें मचा हड़कंप, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
शॉर्ट सर्किट के चलते लियो सर्कल के पास सड़क किनारे करीब 3 दुकानों में अचानक आग लग गई। अफरा-तफरी मच गई सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम किया जा रहा है यह घटना बुधवार रात के समय हुई।
बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के लिए सर्कल के पास सड़क किनारे तीन दुकानों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है ।यह घटना बुधवार रात 8:30 बजे के लगभग की बताई जा रही है ।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड से 2 गाड़ियां पहुंची है और आग बुझाने का काम किया जा रहा है ।तेज हवा के कारण आग की लपटें निकल रही है और आग भी फैल गई है। चारों तरफ अंधेरा छाया दिखाई दे रहा है।
जानकार सूत्रों के मुताबिक प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है ।बांसवाड़ा शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी अनिल कलाल की भी उस जगह पर पत्तल दोने में किराना की दुकान में आग लगने की बात सामने आई है। ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया है। एक साथ तीन दुकानों में आग लगने की जानकारी मिली है तो वहीं पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कर रही है और दमकल से आग बुझाने का काम भी नगर परिषद दमकल टीम की ओर से किया जा रहा है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। अभी इस आगजनी में किसकी दुकान जल्दी है क्या नुकसान हुआ है उसकी पूरी जानकारी सदर थाना पुलिस जुटा रही है। घटना बुधवार रात 8:30 बजे की लगभग की है। मौके पर ग्राम वह पुलिस मदद करते दिखाई दे रहे हैं।