Home News Business

चोरी के मामले में थाने की चुप्पी: डिप्टी SP के आदेश पर दर्ज हुई FIR, मोटर बिन सिंचाई नहीं होने से गेहूं होगा खराब

Banswara
चोरी के मामले में थाने की चुप्पी: डिप्टी SP के आदेश पर दर्ज हुई FIR, मोटर बिन सिंचाई नहीं होने से गेहूं होगा खराब
@HelloBanswara - Banswara -

खेत से पानी की मोटर चोरी के मामले में पांच दिन बाद डिप्टी SP के आदेश पर आनंदपुरी थाना पुलिस ने FIR दर्ज की है। पीड़ित ने पुलिस की अनदेखी से तंग आकर एक दिन पहले मामले में डिप्टी SP को शिकायत दी थी। नामजद लोगों के खिलाफ जांच की जिम्मेदारी अब ASI अरविंद पाटीदार को सौंपी गई है। रिपोर्ट में छापरा निवासी वीरजी निनामा ने बताया कि भैरवजी के मंदिर के नीचे उसकी कृषि खातेदारी की जमीन है। वहां सिंचाई के लिए उसने दो हॉर्स पावर की मोटर लगा रखी थी। इस बीच 5 दिसम्बर की रात करीब 12 बजे बदमाशों ने उसकी मोटर चुरा ली। उसने बदमाशों को मोटर ले जाते देखा और पीछा भी किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इसके बाद उसने गांव में इस बारे में पूछताछ की। तभी गांव के भरत पारगी, रणजीत पारगी व पवन पारगी ने मोटर चुराने की बात कही और ये भी कहा कि मोटर अब उसे वापस नहीं देंगे। वीरजी ने शिकायत में बताया कि उसने इस मामले की शिकायत वारदात के बाद ही थाना पुलिस को की थी, लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने बताया कि अभी खेतों में गेहूं बो रखा है। मोटर नहीं मिलने से उसकी फसल खराब हो जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×