Home News Business

75 चालान बनाकर 12,400 रुपए का जुर्माना वसूला

Banswara
75 चालान बनाकर 12,400 रुपए का जुर्माना वसूला
@HelloBanswara - Banswara -

चिड़ियावासा| एसपी के निर्देश पर सदर थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की। एसआई थानेदार भंवरलाल ने बताया कि तलवाड़ा, कूपड़ा, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर चौराहा आदि मार्ग पर बिना हेलमेट, कागजात, लाइसेंस के वाहन चलाने वाले 75 वाहनचालकों के खिलाफ चालान बनाकर 12,400 रुपए जुर्माना वसूला। साथ ही कुछ वाहनचालकों से समझाइश कर हेलमेट पहनने की नसीहत दी। सदर सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी है।

शेयर करे

More news

Search
×