Home News Business

धोखे से अलग-अलग कोरे चेक में 28 लाख की राशि भरकर बैंक में लगाया, मामला दर्ज

Banswara
धोखे से अलग-अलग कोरे चेक में 28 लाख की राशि भरकर बैंक में लगाया, मामला दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| धोखे से कोरे चेक में मनमर्जी से रकम भर कर बैंक में लगाकर राशि प्राप्त करने की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर राजतालाब पुलिस ने केस दर्ज किया। रिपोर्ट में कूपड़ा के नवाफला निवासी जयंत जोशी की शिकायत पर बड़ोदिया के अर्जुन पटेल और उनके पिता मोगजी पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रकरण की जांच एएसआई अब्दुल हकीम को सौंपी है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह साल 2016 से 2020 तक अभियुक्त अर्जुन पटेल के ऑफिस में कार्यरत थे।

परिवादी अक्सर ट्यूर पर रहते थे। परिवादी के हस्ताक्षरशुदा चेकों की बैंक से लेनदेन की जरूरत पड़ती थी। परिवादी और अभियुक्त के बीच विश्वास होने से अपने हस्ताक्षर किए चेक और खाली हस्ताक्षर किया स्टांप ऑफिस में रखे हुए थे। परिवादी ने वर्ष 2020 के बाद आज तक अभियुक्त अर्जुन से कोई लेनदेन नहीं किया। परिवादी की एक लाख रुपए तनख्वाह भी बकाया है। अभियुक्त ने परिवादी को विश्वास दिलाया था कि उसका सीमेंट कपंनी से विवाद निपट जाएगा तो वह तनख्वाह, चेक और स्टांप लौटा देंगे। लेकिन 2 सितंबर, 2023 को परिवादी को अभियुक्त अर्जुन के पिता ने अधिवक्ता के जरिये नोटिस भिजवाया। इसमें बताया कि परिवादी जयंत कृषि केंद्र बड़ोदिया में काम करता था। परिवादी ने उनसे सीमेंट उधार ली और 28,75,460 रुपए भुगतान पेटे अलग-अलग चेक दिए थे। इन्हें बैंक में लगाने पर अनादरित हो गए। इस अनादरण की वजह से परिवादी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके बाद परिवादी ने थाने में रिपोर्ट दी।

बाद में अभियुक्त और उसके पिता दोनों परिवादी से मिले और उसे कहा कि वह उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे। वह संबंधित सीमेंट कंपनी पर दबाव बनाकर उनका हिसाब करवा दे। लेकिन परिवादी को पता चला कि अभियुक्त ने कोर्ट में उसके खिलाफ इस्तगासा पेश कर दिया। रिपोर्ट में परिवादी ने उनके चेक पर फर्जी तरीके के राशि भरकर बैंक में लगाने और धोखाधड़ी करने की शिकायत की है।

शेयर करे

More news

Search
×