Home News Business

नगर परिषद में 42 भूखंडों के पट्टों की फाइलें अटकी

Banswara
नगर परिषद में 42 भूखंडों के पट्टों की फाइलें अटकी
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| एकलव्य गृह निर्माण समिति बांसवाड़ा के आवासीय भूखंडों के पट्टों के लिए 42 फाइल सोसायटी सदस्यों की नगर परिषद में अटकी हुई है। समिति का कहना है कि सदस्यों ने 2024 में आवेदन किया था। इस संबंध में उजरदारी के 6 माह बीतने के बाद भी डिमांड राशि का जमा कराने आदेश जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में समिति सदस्यों ने 9 फरवरी को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। जिसे जनसुनवाई में उक्त प्रकरण को कार्रवाई के लिए नगर परिषद आयुक्त को भेजा गया था लेकिन अभी तक न डिमांड राशि जारी जमा कराने के आदेश जारी किया गया और नहीं पट्टे जारी किए गए है।
FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×