Home News Business

मीटर में शॉर्ट सर्किट से 50 क्विंटल गेहूं की फसल जली:खेत से काटकर पिकअप में रखी थी

Banswara
मीटर में शॉर्ट सर्किट से 50 क्विंटल गेहूं की फसल जली:खेत से काटकर पिकअप में रखी थी
@HelloBanswara - Banswara -

ओलावृष्टि से किसानों की फसल पहले ही बर्बाद हो चुकी है इधर खेत से गेहूं की फसल काटकर सुखी पूरीया ने अपने घर के आंगन में ला कर रखी थी। गेहूं की फसल पिकअप में रखी थी। दीवार पर लगे बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग गेहूं की सूखी फसल में फैल गई।

बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाना क्षेत्र के वेलजीपाड़ा माजिया गांव में शॉर्ट सर्किट से किसान के घर के आंगन में रखे गेहूं की फसल में आग फैल गई। फायर ब्रिगेड बुलाई गई और आग बुझाई गई। आग से करीब से करीब दौ लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है।

वेलजीपाड़ा माजिया गांव के किसान मणिलाल ने अपने खेत से गेहूं की फसल काटकर पिकअप जीप के द्वारा लाकर घर के आंगन में रख रहा था। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई, कुछ लोग बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने लगे। आग हवा के कारण फैलती गई इस दौरान आग बुझाने का प्रयास करता किसान मणिलाल का दामाद शैलेष के हाथ भी जल गए जिसका नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया है। किसान मणिलाल टेंट का व्यवसाय भी करता है, वहीं घर के आंगन में टेंट सामग्री भी पड़ी थी। वह भी जल गई। बिजली विभाग को फोन कर पहले बिजली बंद कराई उसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाई गई। गांव के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और स्थानीय सरपंच भी वहां पहुंचे और पीड़ित किसान को मदद करते दिखाई दिए। आग से करीब 50 क्विंटल गेहूं जल गए हैं।

शेयर करे

More news

Search
×