Home News Business

59 टीमों ने दबिशें देकर 219 अपराधियों को पकड़ा

Banswara
59 टीमों ने दबिशें देकर 219 अपराधियों को पकड़ा
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जिला पुलिस की 59 टीमों ने दो दिनों में विभिन्न जगहों पर दबिशें देकर चार ईनामी बदमाश समेत 219 अपराधियों को गिरफ्तार किया। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि सभी डीएसपी के सुपरविजन में थानों पर कुल 59 टीमें बनाई गई। इन टीमों में शामिल 232 पुलिस जवानों ने दो दिनों तक 397 ठिकानों पर दबिशें देकर 219 अपराधियों को पकड़ा। कार्रवाई में 18 स्थाई वारंटी, 4 ईनामी अपराधी, इनमें 15 हजार का ईनामी अपराधी समेत 4 अपराधी, 4 सामान्य प्रकरणों में वांछित अपराधी, 170 भारतीय न्यास संहिता के तहत 128 और 65 गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तार है।

शेयर करे

More news

Search
×