Home News Business

दिन में 50 लाख फिरौती की डिमांड, शाम को गोली:बाइक शोरूम के मालिक रात में शटर डाउन कर कार में बैठा ही था कि फायरिंग

Banswara
दिन में 50 लाख फिरौती की डिमांड, शाम को गोली:बाइक शोरूम के मालिक रात में शटर डाउन कर कार में बैठा ही था कि फायरिंग
@HelloBanswara - Banswara -

घाटोल कस्बे में रविवार देर शाम बाइक सवार अज्ञात लोगों ने हीरो शोरूम के मालिक को गोली मारी। गोली दाहिने बाजू पर लगी। घायल की हालत स्थिर है, जिसे बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल से उदयपुर रेफर किया गया। शोरूम मालिक स्नेहिल सेठ (25) पुत्र शिरिष सेठ को गोली तब मारी गई, जब वह शोरूम का शटर बंद कर कार में बैठ गया था। इस दौरान सड़क पर अंधेरे में आए बाइक सवार लोगों ने एक राउंड फायर किया, जिसे निशाना चूकने से गोली कार पर लगी। धमाका सुन स्नेहिल जैसे ही बाहर निकला। बदमाशों ने कई राउंड फायर किए। इनमें से एक गोली स्नेहिल की दाहिने बाजू पर लगी। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत बांसवाड़ा पहुंचाया। यहां भी प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया।

एमजी हॉस्पिटल से घायल को लेकर उदयपुर को जाती एंबुलेंस और जमा भीड़।
एमजी हॉस्पिटल से घायल को लेकर उदयपुर को जाती एंबुलेंस और जमा भीड़।

ASP से बोला फिरौती मांगी थी
एमजी हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में ASP कैलाश सांदू भी पहुंचे। पूछताछ पर स्नेहिल ने बताया कि उसे चार बजे के करीब एक कॉल आया था। कॉल करने वाला 50 लाख रुपए की रकम मांग रहा था। इसके बाद एक बार फिर दूसरा फोन आया, जिसे देखकर उसने अनदेखी कर दी। इसके बाद शोरूम बंदकर वह शाम 7 बजे कार में बैठकर घर जा रहा था। तभी उसकी कार की छत पर एक धमाके की आवाज आई। धमाका सुन वह मामला समझने के लिए बाहर निकला। वापस कार में बैठा तो फिर करीब 5 गोलियां चली। इसमें एक गोली कार की खिड़की को तोड़ते हुए उसके बाजू पर लगी। स्नेहिल ने ASP सांदू को बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं है। इससे पहले कभी उसे इस तरह के फोन नहीं आए हैं।

एक गोली ड्राइवर साइड के पीछे वाले दरवाजे में घुसी।
एक गोली ड्राइवर साइड के पीछे वाले दरवाजे में घुसी।

CCTV में क्लीयर नहीं नजारा
इधर, घटना के बाद खमेरा थाना पुलिस ने वारदात स्थल से CCTV फुटेज खंगाले तो नजारा साफ नहीं दिखा। इतना जरूर दिख रहा है कि शोरूम बंद करने के बाद एक बाइक जयपुर रोड से आई। करीब 6 बजकर 57 मिनट पर गोली चली। शोरूम की एक मात्र लाइट मौके पर जल रही थी। सामने सड़क की ओर अंधेरा था। इसलिए बदमाशों की बाइक, बाइक नंबर और उनका हुलिया साफ नहीं दिख रहा है। इतना जरूर है कि बदमाश सामान्य कदकाठी के थे। वारदात के तुरंत बाद बदमाश फिर से जयपुर रोड की तरफ ही भाग गए। पुलिस ने नाकेबंदी भी कराई, लेकिन रात 10 बजे तक बदमाशों का कोई पता नहीं चला।
गोली रिवाल्वर से देशी कट्‌टे से
मौका कार्रवाई करने गई पुलिस को शोरूम के बाहर से रिवॉल्वर के राउंड का खोखा मिला है। प्राथमिक जांच में पुलिस रिवाल्वर से गोली चलने का अंंदेशा जता रही है। पीड़ित ने भी 5 से 6 राउंड फायर की जानकारी दी है। इसलिए कि रिवॉल्वर में 6 राउंड अधिकतम होते हैं। अगर, देशी कट्‌टे से फायर होते तो एक साथ इतने राउंड फायर करने पर कट्‌टे की नाल फट जाती है।
डॉक्टर ने नहीं निकाले छर्रे
स्थानीय एमजी हॉस्पिटल के हालात इतने बद्तर हैं कि मौेके पर डॉक्टर ने स्नेहिल की बाजू से फंसे छर्राें को बाहर नहीं निकाला। परिजनों को यह समझा दिया कि छर्रे बाहर निकालेंगे तो ब्लड ज्यादा बहेगा। इससे रिस्क बढ़ जाएगी। यहां सुविधा भी नहीं है। इसलिए उदयपुर रेफर कर रहे हैं।
जांच में होगा खुलासा
ASP कैलाश सांदू ने बताया कि पीड़ित की हालत स्थिर है। स्नेहिल ने जो बताया है फिलहाल उन पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस मौका स्थल से भी जानकारी जुटाने में लगी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही सच सामने आ जाएगा।

ट्रोमा वार्ड में घायल से पूछताछ करते हुए ASP सांदू।
ट्रोमा वार्ड में घायल से पूछताछ करते हुए ASP सांदू।
FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×