हड़मतिया से 15 साल का बालक लापता, केस दर्ज
चिड़ियावासा सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हड़मतीया से 15 वर्षीय बालक दो दिन से लापता है। परिजनों ने शनिवार को सदर थाने में बालक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। हड़मतीया निवासी अमरू पिता लक्ष्मण डामोर ने सदर थाने में रिपाेर्ट देकर बताया कि उसके भाई का 15 वर्षीय बेटा पवन पुत्र नाथू डामोर रा उ मा विद्यालय तेजपुर में कक्षा 9वीं में पढ़ता है। 9 दिसंबर की शाम को घर से गांव में जाने की बोलकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा।