15 टन चुरैल अाैर नीम की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

बांसवाड़ा| वन विभाग की टीम ने रविवार शाम शहर के नजदीक अवैध तरीके से चुरैल अाैर नीम की 15 टन लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा। डीसीएफ हरिकिशन सारस्वत के निर्देश पर वनपाल फरहतुल्ला खान ने टीम के साथ ट्रक का पीछाकर कर रुकवाया। ट्रक पर लगा तिरपाल हटाकर तलाशी ली ताे उसमें चुरैल अाैर नीम के डंठल भरे हुए थे। चालक इन लकड़ी के परिवहन संबंधी काेई स्वीकृति पत्र पेश नहीं कर पाया। इस पर अवैध तरीके से लकड़ी का परिवहन करने पर लकड़ी समेत ट्रक काे जब्त कर लिया। जब्त लकड़ी का वजन कराने पर यह 15 टन पाई गई।