Home News Business

निजी बैंक का फिल्ड ऑफिसर 10 लाख रुपए का गबन कर फरार, मामला दर्ज

Banswara
निजी बैंक का फिल्ड ऑफिसर 10 लाख रुपए का गबन कर फरार, मामला दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

सल्लोपाट | गांगड़तलाई में एक निजी बैंक के कर्मचारी द्वारा दस लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इंडसइंड बैंक के मैनेजर दीपक गुर्जर ने सल्लोपाट थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि बैंक द्वारा महिलाओं को व्यवसाय के लिए लोन देकर सहायता दी जाती है। बैंक द्वारा दिए गए लोन की किस्त के कलेक्शन का काम फिल्ड ऑफिसर का होता है। स्थानीय शाखा में कार्यरत फील्ड ऑफिसर धनपाल मीणा ने पद का दुरुपयोग करते हुए महिला उपभोक्ताओं से झूठ बोलकर बड़ा लोन दिलाने के नाम पर ठगी की। धनपाल ने कुछ महिलाओं से पहले के चल रहे लोन के पैसे नकद लेकर ई-केवाईसी व अन्य दस्तावेज के माध्यम से लोन कह सारी रकम खुद के पास ट्रांसफर कर ली। इस तरह लोन की राशि में हेरफेर कर 20 सेंटर की 36 महिलाओं से लोन देने के नाम पर कुल 10.32 लाख रुपए ले लिए। सभी पीड़ित महिलाएं छोटे-मोटे रोजगार कर जीवन यापन करती हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×