Home News Business

महिला ग्राहक ने रेप मामले में फंसाने की दी धमकी: डरकर दुकानदार ने खाया सल्फास, तबीयत बिगड़ी

Banswara
महिला ग्राहक ने रेप मामले में फंसाने की दी धमकी: डरकर दुकानदार ने खाया सल्फास, तबीयत बिगड़ी
@HelloBanswara - Banswara -

दुकानदार को महिला ग्राहक ने रेप के मामले में झूठा फंसाने की धमकी दी। डरकर दुकानदार ने सेल्फोज की 3 गोलियां गटक ली। तबीयत बिगड़ने तो परिजन उसे घाटोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक इलात के बाद बांसवाड़ा रेफर किया गया। जिला हॉस्पिटल में डॉ.पंकज गरासिया ने भी जांच कर उदयपुर रेफर कर दिया।

जिला हॉस्पिटल पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार घायल खुशपाल (35)​​​​​​​ पुत्र देवीलाल निवासी घाटोल ने महिला ग्राहक की धमकी के डर से जहर खा लिया। घायल खुशपाल के कपड़े की दुकान है। जहां पर महिला ग्राहक आई थी। उसे बकाया रुपए की बात कही। इस पर महिला ग्राहक ने रेप करने की धमकी देकर कहा कि तुझसे दुगूना रुपया वसूल करुंगी। यह बात सुनकर वह घबरा गया। मामले को लेकर घाटोल थाना पुलिस को सूचना दे दी है। हालांकि परिजनों अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। घायल के पिता देवीलाल टेलर ने बताया कि खुशपाल शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है।

शेयर करे

More news

Search
×