Home News Business

स्कूली खेलकूद स्पर्धा का शुल्क बढ़ा:नए खेलाें काे शामिल करने के कारण किया बदलाव, पहले 5-10 रु. लेते थे, सामान्य वर्ग के 20, आरक्षित के ~10

Banswara
स्कूली खेलकूद स्पर्धा का शुल्क बढ़ा:नए खेलाें काे शामिल करने के कारण किया बदलाव, पहले 5-10 रु. लेते थे, सामान्य वर्ग के 20, आरक्षित के ~10
@HelloBanswara - Banswara -
प्रदेश के विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए विद्यालयों को अब दोगुना शुल्क जमा करवाना होगा। इसमें सामान्य वर्ग के 20 और आरक्षित वर्ग के 10 रुपए प्रति स्टूडेंट तय किए हैं। इसमें समस्त मान्यता प्राप्त सरकारी एवं गैर सरकारी (निजी व अनुदान प्राप्त) उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। खेल प्रतियोगिता में शामिल नहीं हाेने पर भी स्कूलों काे स्टूडेंट की संख्या अनुसार शुल्क जमा करवाना हाेगा।

पूर्व में यह शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 10 और आरक्षित वर्ग के लिए 5 रुपए निर्धारित था। पर, राज्य सरकार की अाेर से 27 अगस्त 2021, 12 अक्टूबर 2021 और 13 जून 2022 द्वारा जारी आदेश के तहत नए खेलाें काे विद्यालयी खेलकूद प्रतियाेगिताओं में शामिल किया है। इसके तहत खेलाें के संचालन के लिए व्यय भार के मद्देनजर शुल्क बढ़ाने का निर्णय किया है।

37 खेलों के लिए होगी प्रतियोगिता
फुटबाॅल, साइक्लिंग, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, हॉकी, जूडो, सॉफ्टबाल, तैराकी, वाॅलीबाॅल, कुश्ती, टेनिस, क्रिकेट, स्पीड बाॅल, ताइक्वांडो, टग ऑफ वार, बॉक्सिंग, टेनिस वाॅलीबाॅल, मलखंभ व कराटे होंगे। द्वितीय समूह में तीरंदाजी इंडियन राउंड व फीटा राउंड, बॅडमिंटन, बास्केटबाॅल, क्रिकेट, खो-खो, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, कबड्‌डी, सुपर सेवन क्रिकेट, रोल बॉल, लैगोरी, थ्रो बॉल, शतरंज, साइक्लिंग व वुशु स्पर्धा होगी।

शेयर करे

More news

Search
×