Home News Business

तलवाड़ा के पास पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं होने से हादसों का डर

Banswara
तलवाड़ा के पास पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं होने से हादसों का डर
@HelloBanswara - Banswara -

नेशलन हाईवे- 927 ए पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का अना जाना लगा रहता है, लेकिन तलवाड़ा-परतापुर मार्ग पर तलवाड़ा से करीब एक िकलोमीटर की दूरी पर स्थित पुल की दीवार दुर्घटनाओं के चलते टूट गई है। यहां मोड़ होने के कारण भी हादसों का डर बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से लगातार छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसे में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने पुलिया पर सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है।
तलवाड़ा-परतापुर मार्ग पर बिना सुरक्षा दीवार के पुलिया।

शेयर करे

More news

Search
×