कस्बे में ओवरलोड वाहनों से हादसे का अंदेशा
बागीदौरा| कस्बे में ओवरलोड भरा ट्रक गुजरा तो हर कोई राहगीर, ग्रामीण दंग रह गया । कलिंजरा से आते हुए एक और झुके, झूलते बिजली के तारों को छूते हुए ओवरलोड ट्रक निकला तो हर कोई यही कहता नजर आया कि अभी गया...अभी हादसा हो जाएगा...। वहीं सभी कुछ पल काम को रोक निहारते दिखे। इस बीच दुपहिया वाहन चालक भी डरते हुए ओवरटेक कर रहे थे और कस्बें में इसके चलते यातायात जाम सा गया । ग्रामीणों ने ट्रक चालक को आवाज भी लगाई लेकिन लापरवाही पूर्ण मोबाइल पर बात करते हुए चालक नजरअंदाज कर नौगामा की तरफ निकल गया । दीगर की बात यह कि कलिंजरा में थाना और मोनाडुंगर चेक पोस्ट होने के बावजूद कैसे पहुंचा। यह एक बड़ा सवाल है।