Home News Business

पिता-पुत्र पर जमीन बेचने के नाम पर रुपए एेंठने का आरोप

Banswara
पिता-पुत्र पर जमीन बेचने के नाम पर रुपए एेंठने का आरोप
@HelloBanswara - Banswara -

खमेरा थाना में मंजुला पत्नी दीपक पंचाल निवासी खमेरा ने पिता पुत्र पर जमीन बेचने के नाम से तीन लाख 51 हजार की राशि हड़पने का मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थिया मंजुला ने रिपोर्ट में बताया कि खमेरा कस्बे में स्थित उसके मकान के पीछे पारसोला निवासी अरविंद व उसके पिता पारसमल का भूखंड है। जिसको अरविंद व पारसमल जैन ने मंजुला से 6 लाख 51 हजार में सौदा तय कर उक्त बेचान के नाम से मंजुला से तीन किस्तों में 3 लाख 51 हजार की राशि ले ली, जब मंजुला ने बकाया राशि देकर जमीन की रजिस्ट्री कराने बात कही तो अरविंद व पारसमल जमीन की डिमांड बढ़ाते हुए आठ लाख रुपए की मांग करने लगे। प्रार्थिया मंजुला ने जब अरविंद व पारसमल को एडवांस दिए 3 लाख 51 हजार रुपए वापस मांगे तो उक्त पिता पुत्रों ने राशि व भूखंड दोनों देने से इनकार कर दिया। मंजुला ने आरोपियों के खिलाफ खमेरा थाना में धोखाधड़ी व छल से राशि हड़पने का मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।

शेयर करे

More news

Search
×