किसानों का प्रशासन को अल्टीमेटम: खाद में अनियमितता रोककर हर दिन 8 घंटे किसानों को बिजली देने की मांग, प्रशासन को 10 दिन की मोहलत

भील प्रदेश किसान मोर्चा ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर घाटोल उपखंड अधिकारी विनोद मल्होत्रा को ज्ञापन दिया। मोर्चा ने बताया वर्तमान के समय रबी की फसल में पानी पिलाने और सिचाई का समय है। किसानों की मुख्य इस समय की फसल से पूरे परिवार का भरण पोषण जीवन निर्वाह के साथ ही किसानो की वर्ष भर की अर्थव्यवस्था निर्भर करती है। ऐसी स्थिति में रबी की फसल को सही तरह से पकाना किसानों के लिए अति आवश्यक है। इसके बाद भी सहकारी समितियों में खाद की सप्लाई व्यवस्था बिल्कुल नहीं हो रही है। किसी भी लेम्पस में एक भी गाड़ी भी नहीं आ रही है। कई जगह पर आधी गाड़ी आती है तो लंबी-लंबी किसानों की लाइनें लगी रहती हैं। किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से वापस मायूस होकर लौटना पड़ता है। बिना खाद के ही फसलों को सिचाईं करनी पड़ रही है। किसानों को मजबूर होकर अधिक दामों में बाजारों में यूरिया के खाद को 350 से ₹400 तक खाद खरीदना पड़ रहा है।इसलिए भील प्रदेश किसान मोर्चा नियमित मांग करता है कि सभी लेम्पस में 10 दिन में खाद की व्यवस्था की जाए नहीं ताे SDM कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
यह मांगे भी प्रमुख
-बाजार में हो रही खाद की कालाबाजारी महंगे दामों से यूरिया व अन्य खाद को बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। -निजी लाइसेंस धारी खाद विक्रेताओं के या कृषि विभाग से जिम्मेदार अधिकारी की निगरानी में खाद वितरण करवाया जाए ताकि किसानों को उचित दाम में खाद उपलब्ध हो सके। -किसानों को दिन में 8 घंटे बिजली दी जाए।
कंटेंट- किशोर बुनकर, राहुल शर्मा घाटोल।