Home News Business

किसानों का GSS के बाहर 5 घंटे प्रदर्शन :5 गांव की 20 हजार आबादी बिजली की समस्या से तंग, सड़क पर उतरे लोग

Banswara
किसानों का GSS के बाहर 5 घंटे प्रदर्शन :5 गांव की 20 हजार आबादी बिजली की समस्या से तंग, सड़क पर उतरे लोग
@HelloBanswara - Banswara -

बिजली की आंख मिचौनी से तंग किसान सोमवार को सड़कों पर उतर गए। करीब 5 गांवों के 5 सौ किसानों ने यहां खजूरी GSS के सामने 5 घंटे तक प्रदर्शन किया। वहीं खजूरी से कटूंबी को जोड़ने वाली सड़क को भी जाम किया। सूचना पर अजमेर डिस्कॉम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि आगामी दो दिनों में उनकी समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। किसानों ने एक बार डिस्कॉम के अधिकारी की बात मान ली, लेकिन चेतावनी दी कि उनकी समस्या का हल नहीं निकला तो दो दिन बाद वह कटूंबी-छोटीसरवन (रतलाम हाइवे) मैन रोड जाम करेंगे। इसकी जिम्मेदारी अजमेर डिस्कॉम की होगी। मामला दानपुर थाना क्षेत्र का है।

मौके पर पहुंचे अजमेर डिस्कॉम के JEN ने मोबाइल पर दिखाया बिजली का सच।
मौके पर पहुंचे अजमेर डिस्कॉम के JEN ने मोबाइल पर दिखाया बिजली का सच।

दरअसल, ग्राम पंचायत घोड़ी तेजपुर के समीप 33/11 KV क्षमता वाला खजूरी GSS है। जिससे घोड़ी तेजपुर, मूलिया, खजूरी, कुंडला और गागरवा फीडर निकल रहे हैं। इन सभी फीडर में बिजली आने के बाद दो मिनट भी नहीं रहती है और सप्लाई बंद हो जाती है। ऐसा बीते 10 दिन से हो रहा है। समस्या के चलते फसल के दौरान ट्यूबवेल और खेतों में सिंचाई कार्य भी प्रभावित है। समस्या बढ़ती देख किसानों ने सुबह के समय जीएसएस घेर लिया। वहीं बाहर घंटों तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चला। तभी डिस्कॉम के JEN ने मौके पर पहुंचकर लोगों को उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। तब रोड जाम करने की चेतावनी के साथ किसान वहां से चले गए।

जीएसएस के बाहर अजमेर डिस्कॉम के अधिकारी के आने का इंतजार करते लोग।
जीएसएस के बाहर अजमेर डिस्कॉम के अधिकारी के आने का इंतजार करते लोग।
शेयर करे

More news

Search
×