Home News Business

फर्जी बीमा क्लेम:चिकित्सा विभाग ने दोषी अधिकारी के खिलाफ अब तक नहीं लिया एक्शन, सीएमएचओ बोले- 26 जुलाई को प्रकरण जयपुर भेजा

Banswara
फर्जी बीमा क्लेम:चिकित्सा विभाग ने दोषी अधिकारी के खिलाफ अब तक नहीं लिया एक्शन, सीएमएचओ बोले- 26 जुलाई को प्रकरण जयपुर भेजा
@HelloBanswara - Banswara -

फर्जी बीमा क्लेम प्रकरण में चिकित्सक की गिरफ्तारी के बाद भी विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विभागीय कार्यशैली देख अंदरखाने सुनने में आ रहा है कि अधिकारियों ने आरोपी चिकित्सक को अभयदान दे रखा है, तभी गंभीर प्रकरण में गिरफ्तारी के बाद भी आरोपी चिकित्सक पर विभागीय स्तर पर 15 दिनों में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।गौरतलब है कि फर्जी बीमा क्लेम मामले में पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल के पूर्व पीएमओ डॉ. रवि उपाध्याय को बांसवाड़ा पुलिस ने धरियावद से हिरासत में लिया था। वर्तमान में धरियावद सीएचसी में नियुक्त चिकित्सक की गिरफ्तारी होने के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन हैं। सूत्रों की मानें तो विभागीय अधिकारियों ने टीम भेजकर मामले की टोह ली और विभाग को सूचना भिजवाकर इतिश्री कर ली।

15 दिन बाद जयपुर भेजा कागज

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी पर कार्यवाही के लिए प्रतापगढ़ सीएमएचओ को मामला शुक्रवार को भेजा गया। चिकित्सक की गिरफ्तारी पुलिस ने गत 11 जुलाई को की थी। ऐसे में 15 दिनों तक विभागीय कार्यवाही को लेकर अधिकारियों की टालमटोल पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रकरण जयपुर भेजा है

बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक से बात कर जानकारी मंगवाई। निलम्बन के लिए 26 जुलाई को प्रकरण जयुपर भेज दिया गया।

डॉ. जीवराज मीणा, सीएमएचओ, प्रतापगढ़

शेयर करे

More news

Search
×