Home News Business

सुविधा : अब कोविड अस्पताल, सुरपुर व माणकपुरा कोविड सेंटर पर 24 घंटे हेल्प डेस्क, सीसीटीवी की सुविधा

Dungarpur
सुविधा : अब कोविड अस्पताल, सुरपुर व माणकपुरा कोविड सेंटर पर 24 घंटे हेल्प डेस्क, सीसीटीवी की सुविधा
@HelloBanswara - Dungarpur -

अब कोविड अस्पताल व कोविड केयर सेंटर सुरपुर व माणकपुरा में 24 घंटे हेल्प डेस्क चलेगा। ताकि मरीजों को बेहतर जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा कोविड अस्पताल व सुरपुर कोविड केयर सेंटर को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा।

वहीं माणकपुरा में सीसीटीवी कैमरे की सुविधा पहले से उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि कोविड केयर सेंटर के हेल्प डेस्क को कंप्यूटर से जोड़ा जाएगा। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डूंगरपुर, सागवाड़ा, अतिरिक्त सीएमएचओ व बीसीएमओ की उपस्थिति में हुई बैठक में विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। बताया जा रहा है कि कोविड अस्पताल के हेल्प डेस्क के लिए तीन कार्मिक सीएमएचओ विभाग व तीन कार्मिक जिला अस्पताल की ओर से उपलब्ध करा कर 24 घंटे इसे सुचारु रूप से चलाने का निर्णय हुआ है।

यहां का मोबाइल नंबर भी होगा। ब्लॉक स्तरीय सीएचसी जैसे आसपुर, बिछीवाड़ा, सीमलवाड़ा आदि में नियमित से कोरोना जांच के लिए सेंपलिंग लिए जाएंगे। व्यक्ति ओपीडी समय पर आकर अपने सैंपल दे सकते हैं। होम आइसोलेट मरीजों से ब्लॉक स्तर से उनके नंबर पर बातचीत कर उनका स्वास्थ्य पूछा जाएगा कि उनकी तबीयत कैसी है, दवाइयां समय पर ले रहे हैं या नहीं। यदि होम आइसोलेट मरीज कोई सवाल करना चाहते है तो वह भी कर सकेंगे।

नवाचार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए गए है। अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ विपिन कुमार मीणा, पीएमओ कांतिलाल मेघवाल, सागवाड़ा पीएमओ डॉ राजाराम मीणा, डॉ निलेश गोठी, आरसीएचओ डॉ कांतिलाल पलात, डिप्टी सीएमएचओ जयेश परमार, बीसीएमओ आसपुर अलंकार गुप्ता, सीमलवाड़ा से नरेंद्र प्रजापत, बिछीवाड़ा से डॉ नीतेश डेंडोर, सागवाड़ा से पंकज खाट, डीपीएम जतिन, मनीष शर्मा, अर्बन प्रभारी डॉ योगेश सैनी, शम्मसुजोहा मौजूद रहे।

बैठक में हेल्प डेस्क 24 घंटे चलाने, होम आइसोलेट मरीजों से वार्तालाप करने, ब्लॉक स्तरीय सीएचसी पर ओपीडी समय पर सैंपलिंग करने के निर्णय लेकर निर्देश दिए गए। जिले की 108 एंबुलेंस की स्थिति रिपोर्ट शनिवार शाम तक​ मांगी गई है।
डॉ महेंद्र परमार, सीएमएचओ, डूंगरपुर।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×