Home News Business

पुल का विस्तारीकरण: जानामेड़ी और चिड़ियावासा पुल की चौड़ाई नहीं बढ़ाई

Banswara
पुल का विस्तारीकरण: जानामेड़ी और चिड़ियावासा पुल की चौड़ाई नहीं बढ़ाई
@HelloBanswara - Banswara -

सड़क सुरक्षा के लिए बार-बार मुद्दा उठाने के बाद बांसवाड़ा से सलूंबर मार्ग पर छोटे बड़े पुल के विस्तारीकरण का काम हुआ, लेकिन जानामेड़ी के समीप स्थित सबमर्सिबल पुल और चिड़ियावासा के समीप स्थित हाई लेवल पुल को इसमें शामिल नहीं किया गया। इससे इल पुल क्षेत्र में वाहन अक्सर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। दोनों पुलों के दोनों छोर पर बने हुए मोड़ खतरनाक हैं। बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग बांसवाड़ा ने दोनों पुलों के ब्लाइंड मोड़ को ज्योमेट्रिकल पॉइंट आॅफ व्यू से सीधा करने की और ड्राइवर को रोड और पुल का नजारा साफ नजर आए इसके लिए प्रयास नहीं किए।

वहीं दो साल पहले सिर्फ स्पीड ब्रेकर लगवाए थे, जिन्हें बाद में लोगों के विरोध के बाद हटवाते ही इन दोनों स्थानों पर दुर्घटनाएं होनी प्रारंभ हो गईं हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकेश मीणा ने बताया कि चिड़ियावासा पुल के लिए प्रस्ताव बना कर उच्चाधिकारी को भिजवा दिए हैं। जिसकी स्वीकृति आते ही काम शुरू करवाएंगे। उन्होंने जानामेड़ी पुल को वाहन संचालन की दृष्टि से असुरक्षित माना और कहा कि इस पुल पर रोड सेफ्टी की दृष्टि से काम को टेकअप करवा कर सुरक्षा के इंतजाम करवाएंगे।

शेयर करे

More news

Search
×