आबकारी टीम ने 19 जगह दबिश दी, 1900 लीटर महुआ वाश नष्ट

चार आरोपियों को पकड़ा
भीलवाड़ा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जिले में भी आबकारी विभाग अलर्ट मोड़ पर है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी टीमों ने बुधवार को बड़ोदिया, चिरोला, सुवाला, लीलवानी, खूटामछार इलाकों में दबिश देकर चोरी छिपे बनाई जा रही देशी शराब भट्टियों को नष्ट किया। यहां टीम ने 3 भट्टियों को तोड़कर मौके से नुरजी पुत्र सामजी को गिरफ्तार किया। मौके पर करीब 1200 लीटर वाश नष्ट की गई। इसी प्रकार कटूबी, छोटी सरवन, मोर महुडा, घोडी तेजपुर में दबिश देकर कार्यवाही की। यहां टीम ने सावन कुमार मईडा को गिरफ्तार किया। वहीं फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मंगलाराम बामनिया ने बताया की कुल 19 जगहों पर रेड की गई। इस दौरान 82 बोतल अवैध हथकड़ शराब और देसी मदिरा के 45 पव्वे भी बरामद किए। टीम में सहायक आबकारी अधिकारी मदनलाल खटीक, प्रहराधिकरी कुशलगढ़ हेमराज जाट और जाप्ता शामिल रहा।
अवैध शराब के खिलाफ यहां करे खबर
अगर आपके पास अवैध शराब बनाने या बेचने वालों की जानकारी है तो आप आबकारी विभाग के टोल फ्री नंबर 18001806436 या कंट्रोल रूम नंबर 02964-2525154 , 01412742487 पर भी खबर कर सकते है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।