Home News Business

आबकारी टीम ने 19 जगह दबिश दी, 1900 लीटर महुआ वाश नष्ट

Banswara
आबकारी टीम ने 19 जगह दबिश दी, 1900 लीटर महुआ वाश नष्ट
@HelloBanswara - Banswara -

चार आरोपियों को पकड़ा
भीलवाड़ा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जिले में भी आबकारी विभाग अलर्ट मोड़ पर है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी टीमों ने बुधवार को बड़ोदिया, चिरोला, सुवाला, लीलवानी, खूटामछार इलाकों में दबिश देकर चोरी छिपे बनाई जा रही देशी शराब भट्टियों को नष्ट किया। यहां टीम ने 3 भट्टियों को तोड़कर मौके से नुरजी पुत्र सामजी को गिरफ्तार किया। मौके पर करीब 1200 लीटर वाश नष्ट की गई। इसी प्रकार कटूबी, छोटी सरवन, मोर महुडा, घोडी तेजपुर में दबिश देकर कार्यवाही की। यहां टीम ने सावन कुमार मईडा को गिरफ्तार किया। वहीं फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मंगलाराम बामनिया ने बताया की कुल 19 जगहों पर रेड की गई। इस दौरान 82 बोतल अवैध हथकड़ शराब और देसी मदिरा के 45 पव्वे भी बरामद किए। टीम में सहायक आबकारी अधिकारी मदनलाल खटीक, प्रहराधिकरी कुशलगढ़ हेमराज जाट और जाप्ता शामिल रहा।

अवैध शराब के खिलाफ यहां करे खबर
अगर आपके पास अवैध शराब बनाने या बेचने वालों की जानकारी है तो आप आबकारी विभाग के टोल फ्री नंबर 18001806436 या कंट्रोल रूम नंबर 02964-2525154 , 01412742487 पर भी खबर कर सकते है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×