अाबकारी विभाग की जिलेभर में दबिश शराब की 1750 भट्टियां ताेड़ी, दाे गिरफ्तार
बांसवाड़ा| अवैध देसी हथकड़ शराब के खिलाफ अाबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। विभाग की अलग-अलग टीमाें ने गुरुवार काे जिलेभर में दबिश देकर कई शराब भट्टियां ताेड़ी। वहीं माैके से 1750 लीटर महुवा वाॅश भी नष्ट की। अाबकारी निरीक्षक मंगलाराम बामनिया ने बताया कि केसरपुरा, उमरीनाल, खाेड़ी पीपली अाैर देवगढ़ इलाकाें में 7 जगहाें पर दबिश दी। माैके पर शराब भट्टियां नष्ट 1050 लीटर महुवा वाॅश नष्ट की। वहीं केसरपुरा निवासी दाेलसिंह काे माैके से गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अाबकारी थाना घाटाेल की टीम ने बाेदला, घाटाेल, कनपुरा, ठीकरिया, चंद्रावत, भाेमपाड़ा, चड़ला, कानेला, छतरीपाड़ा अाैर अासपास के इलाकाें में दबिश देकर 400 लीटर महुवा वाॅश नष्ट की। इसी प्रकार बागीदाैरा के हमीरपुरा, तांबेसरा अाैर कुशलगढ़ क्षेत्र में भी अाबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर 300 लीटर महुवा वाॅश नष्ट की। इस प्रकार गुरुवार काे 6 प्रकरण दर्ज किए गए। वहीं दाे अाराेपियाें काे गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दाैरान 76 बाेतल हथकड़ शराब भी बरामद की।
इधर, खांदू चाैकी पुलिस ने गुरुवार काे भापोर क्षेत्र में दबिश देकर चाेरीछीपे देसी हथकड़ शराब बनाने वालाें के खिलाफ कार्यवाई की। एएसअाई देवीसिंह ने बताया कि खबर मिली थी कि भापोर इलाके में चाेरीछीपे शराब भट्टियां चलाई जा रही है। इस पर कांस्टेबल विशाल, दिग्पालसिंह, राजेंद्र कुमार, मांगीलाल के साथ दबिश देकर चार शराब भट्टियां ताेड़ी। वहीं माैके पर से 2 हजार लीटर महुवा वाॅश नष्ट की। इस दाैरान झाड़ियाें का फायदा उठाकर शराब बनाने वाले माैके से भाग छूटे। करण बामनिया अाैर माेहन बामनिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आंबापुरा-दानपुरा थाना क्षेत्र मंे महुआ वॉश नष्ट करती आबकारी पुलिस।
बांसवाड़ा| अवैध देसी हथकड़ शराब के खिलाफ अाबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। विभाग की अलग-अलग टीमाें ने गुरुवार काे जिलेभर में दबिश देकर कई शराब भट्टियां ताेड़ी। वहीं माैके से 1750 लीटर महुवा वाॅश भी नष्ट की। अाबकारी निरीक्षक मंगलाराम बामनिया ने बताया कि केसरपुरा, उमरीनाल, खाेड़ी पीपली अाैर देवगढ़ इलाकाें में 7 जगहाें पर दबिश दी। माैके पर शराब भट्टियां नष्ट 1050 लीटर महुवा वाॅश नष्ट की। वहीं केसरपुरा निवासी दाेलसिंह काे माैके से गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अाबकारी थाना घाटाेल की टीम ने बाेदला, घाटाेल, कनपुरा, ठीकरिया, चंद्रावत, भाेमपाड़ा, चड़ला, कानेला, छतरीपाड़ा अाैर अासपास के इलाकाें में दबिश देकर 400 लीटर महुवा वाॅश नष्ट की। इसी प्रकार बागीदाैरा के हमीरपुरा, तांबेसरा अाैर कुशलगढ़ क्षेत्र में भी