Home News Business

नौगामा क्षेत्र के 9 गांवों में हर घर पानी, लेकिन अघोषित बिजली कटौती और खस्ताहाल सड़क से ग्रामीण परेशान

Banswara
नौगामा क्षेत्र के 9 गांवों में हर घर पानी, लेकिन अघोषित बिजली कटौती और खस्ताहाल सड़क से ग्रामीण परेशान
@HelloBanswara - Banswara -

9 गांवों में सुवाला, कलिंजरा, बुडवा, बागीदौरा, छींच, राखो, करजी, बांसला, बालावाड़ा में हर घर कनेक्शन देने व पाइपलाइन बिछाने की दी जानकारी

पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में कोरोना संक्रमण में टीकाकरण, बिजली, स्वास्थ्य, पानी, सड़क सहित कई मुद्दों सहित समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई। बैठक की जिलाप्रमुख रेशम मालवीया ने अध्यक्षता की। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, सड़क, पानी सहित कई मुद्दों को लेकर विभागों में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की।


बैठक में जिला प्रमुख ने कोरोनाकाल में 100 फीसदी वैक्सीनेशन काे लेकर विभागवार जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अभी तक 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों का 60 फीसदी टीकाकरण हुआ हैं। वनेलापाड़ा ग्राम पंचायत में सब सेंटर को जमीन विवाद के वजह से हटाने की मांग की। जिस पर संबंधित सरपंच को मामला सुलझाने को कहा। पंसस यशोदा देवी ने ग्राम पंचायत खूंटा मछार में सब सेंटर की मांग की तो बीसीएमओ ने 8 स्थानों के प्रस्ताव भेजने की बात कही। शिक्षा विभाग में नौगामा सरपंच ने जर्जर कमरों और बालावाड़ा सरपंच ने केसरपुरा प्रावि बंद होने से छात्रों को अन्यत्र जाने की समस्या से अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों ने विद्यालयों के क्रमोन्नति के प्रस्ताव भेजने की मांग की। वहीं शिक्षाधिकारियों ने अंग्रेजी माध्यम के लिए 5 हजार की जनसंख्या वाले गांव बागीदौरा, बडोदिया, छींच पात्र होना व डूंगरी बस्ती का प्रस्ताव भी भेजना बताया। महिला एवं बाल विकास विभाग में छींच में चयन प्रक्रिया के तहत जारी विज्ञप्ति को निरस्त करने की जानकारी दी और नियमानुसार आंगनवाड़ी सहायक का चयन करने के लिए कहा गया। हमीरपुरा बड़ा में जर्जर आंगनवाड़ी भवन को हटाने व नए भवन के प्रस्ताव के लिए कहा। धनपुरा आंगनवाड़ी को वनेलापाडा ग्राम पंचायत द्वारा पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में कन्यादान योजना, पालनहार योजना से अधिकाधिक पात्र छात्राओं को लाभ दिलाने निर्देशित किया। जनप्रतिनिधियों ने कृषि विभाग में किसानों को योजनाओं को लाभ दिलाने व प्रस्ताव भेजने की मांग की। बिजली विभाग में अनियमित बिजली आपूर्ति, हमीरपुरा सरपंच ने लाइनमैन को नहीं हटाने पर रोष जताया। जिला प्रमुख ने कनेक्शन काटने वाले कार्मिक को हटाने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सागडूंगरी, सोगपुरा, नौगामा सरपंचों ने बिजली कनेक्शन देने, डिमांड राशि जमा कराने के बाद भी केबल नहीं प्राप्त होने व कनेक्शन नहीं होने और बिजली पोल नहीं हटाने पर नाराजगी जाहिर की। जलदाय विभाग में नौगामा टंकी को गिराने और 9 गांवों सुवाला, कलिंजरा, बुडवा, बागीदौरा, छींच, राखो, करजी, बांसला, बालावाड़ा में हर घर कनेक्शन देने व पाइपलाइन बिछाने की जानकारी दी। जिला प्रमुख ने आंगनवाड़ी केंद्र मरम्मत, टीएडी कूप, विधायक मद से स्वीकृत कार्यों की जानकारी मांगी और निरस्त कराकर तत्काल हस्तांतरित राशि लौटाने के लिए विकास अधिकारी को कहा। इसके अलावा जिला प्रमुख ने हर पंचायत में पुराने वर्षों के अपूर्ण कार्यों को निरस्त कराने, उम्मेदगढी में 47 लाख के कार्य कराने, पंचायत भवनों को एक रंग कराने, आमजन को सरकारी योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा विकास अधिकारी ने प्रशासन गांवों के संग अभियान की अर्जित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।


इस मौके पर प्रत्येक गांव में श्मशान घाट, तालाब सौन्दर्यीकरण जैसे कार्य कराने का आह्वान किया ताकि आने वाले वर्षों में याद किया जाए। सार्वजनिक निर्माण विभाग में जनप्रतिनिधियों ने सड़कों की दुर्दशा पर रोष जताया। इस दौरान विभागीय अधिकारी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना, सोगपुरा-उम्मेदगढ़ी, बांसला बायपास, बडोदिया रोड सहित कई सड़कों की जानकारी दी। इस अवसर पर बागीदौरा प्रधान सुभाष खराडी, उपप्रधान लक्ष्मण, विकास अधिकारी देशराज विश्नोई, रितेश जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जिपस, पंसस, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

शेयर करे

More news

Search
×