शॉर्ट सर्किट से न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के दो घरों में उपकरण जले
बांसवाड़ा| शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट के चलते दो घरों में उपकरण जल गए। जिसमें एक के घर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके घर से पानी की मोटर वहीं उसके पास ही स्थित घर में रिसीवर और आरओ जल गया। वहीं बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई बंद कराई। विभाग के कर्मचारी ने बताया कि कुछ समय पहले यहां तार बदलने का कार्य किया जा रहा था, उसके बाद जब बिजली सप्लाई शुरू की तो तार टकरा गए। कई घरों में उपकरण जलने की शिकायत मिली है।