होम वोटिंग में बुजुर्गों का उत्साह: कुशलगढ़ के सादडिया में 107 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान, निर्वाचन विभाग का जताया आभार

जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रविवार से प्रारम्भ की गई होम वोटिग प्रक्रिया में जिले की गुजरात एवं मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित कुशलगढ़ विधानसभा में वोटिंग का नजारा कुछ अलग ही नजर आया। यहां के दूरस्थ क्षेत्रों में जहां आबादी पूरी तरह से बिखरी हुई है एवं परम्परागत रूप से बने टापरों में निवास कर रही है। इन क्षेत्रों में स्थित गांवों में 100 की उम्र पार कर चुकी महिला मतदाताओं के मतदान के लिए जब मतदान दल उनके आवास पर पहुंचा और उनके मतदान की प्रक्रिया को पूरा कराया। इस सुविधा के लिए अपनी स्थानीय बोली में चुनाव आयोग एवं चुनाव सम्पन्न कराने में जुटे अधिकारियों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त करते नजर आई।
- चोराबडा में सबूरी पत्नी हडिया 90 वर्ष ने होम वोटिग के द्वारा मतदान किया जबकि सादडिया में 107 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी महिला मतदाता सतूरी पत्नी सांखला डामोर ने होम वोटिग प्रक्रिया में पोस्टल बेलेट से मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इसी तरह सादडिया में 32 वर्षीया दिव्यांग महिला कसूरी ने भी मतदान किया। इसके अलावा चोराबडा में 88 वर्षीय महिला मतदाता काली पत्नी लोमजी ने अपने घर के आंगन में खांट पर बैठकर मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया।पोटलिया में पीथा पिता तेरहेग उम्र 98 वर्ष, हजु पिता श्याम जी उम्र 92 वर्ष ने भी होम वोटिया प्रक्रिया के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।