समझाइश के बाद वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में उत्साह

सज्जनगढ़| राजकीय विद्यालय संदलाई बड़ी में कई बार वार्ड प्रभारी व एएनएम वैक्सीन के टिके लगवाने सन्दलाई बड़ी गए। लेकिन कई बार खाली हाथ लौटना पड़ा। लेकिन सोमवार को युवाओं ने स्वयं एएनएम को फोन करके वैक्सीनेश के लिए टीम को बुलाया। वैक्सीनेशन के लिए 18 प्लस युवाओं उत्साह नजर आया। 80 युवाओं सहित अन्य लाेगों ने टीके लगवाए। इस दौरान सर्तकता समिति के प्रभारी दीपक सुथार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश लबाना, एएनएम भुवनेश्वरी, आंगनबाड़ी कार्यक्रता मोनिका, वैशाली शर्मा, महेश डोडियार की मौजूदगी में युवा दिनेश चंद्र, बादरलाल, कमलेश, बहादुर, चिमनलाल, शैलेश आदि ने वैक्सीनेशन करवाया।