इंस्टाग्राम पर कमेंट से हुई दुश्मनी और कर दी हत्या:दो दिन पहले खांदू कॉलोनी में 16 साल के किशोर की चाकू से हुई थी हत्या

बांसवाड़ा पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। हत्यारा और कोई नहीं बल्कि मृतक का दोस्त ही निकला। जिस वजह से हत्या की उसका कारण भी चौंकाने वाला है क्योंकि दोस्त ने दोस्त की हत्या सिर्फ सोशल मीडिया पर एक कमेंट के कारण की है। जिसका खुलासा आरोपी अमरनाथ पुत्र चेतन कटारा ने पूछताछ में क़बूल किया।
हत्या के बाद से ही घर के आसपास छिपा फिर रहा था
डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि दो दिन पहले अरहान की हत्या हुई थी। अरहान दिवाली की रोशनी देखने के लिए दोस्त के साथ घर से निकला था। उसके बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया। उसी वक़्त हमने मृतक को मोर्चरी में शिफ्ट कराया और टीम आरोपी की गिरफ़्तारी में लगा दी। आरोपी को अगले दिन ही सुबह पकड़ लिया था जिसने बताया कि इंस्टाग्राम और मृतक ने वल्गर कमेंट किया था, इसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपी से और भी पूछताछ में जुटी है।