Home News Business

नाकाबंदी पर अंग्रेजी शराब-बियर बरामद: आनंदपुरी पुलिस की कार्रवाई, ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भागा

Banswara
नाकाबंदी पर अंग्रेजी शराब-बियर बरामद: आनंदपुरी पुलिस की कार्रवाई, ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भागा
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थ के परिवहन को लेकर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर जिले में गश्त और नाकेबंदी की जा रही है। इसी क्रम में आनंदपुरी थाना पुलिस ने गुरुवार को CI कपिल पाटीदार के नेतृत्व में मानगढ़ तिराहा गुजरात बॉर्डर पर नाकाबंदी शुरू की।

इस दौरान नाकाबन्दी में मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बिना नम्बरी क्रेटा कार में अंग्रेजी शराब भरी हुई हैं, जो फलवा तरफ से आ रही है व गुजरात तरफ जाएगी। जिस पर मानगढ तिराहा से रवाना हो पूर्व में ही पाडोला में मोड़ पर नाकाबंदी शुरू की।

इस दौरान शाम करीब 7.30 बजे एक सफेद रंग की तरफ क्रेटा कार बिना नम्बरी फलवा रोड तरफ से आती हुई नजर आई। जिसे हाथ का ईशारा कर जाब्ता की सहायता से रुकवाई तो चालक ने कार को भगाकर कुछ दूरी पर जाकर कार को रोकी। चालक कार से उतरकर भागने लगा, जिसका काफी पिछा किया लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

इस कार की तलाशी ली गई तो कार में अंग्रेजी शराब व बीयर के कार्टन भरे होना पाया गया। जिस पर कार में भरी अंग्रेजी शराब व बीयर को कार से खाली कर गिनती की गई तो बीयर के 44 कार्टून, व्हिस्की के 3 कार्टून, वोडका के 3 कार्टन, एक अन्य ब्रांड की व्हिस्की का 3 कार्टन भरे होना पाए गए।

अंग्रेजी शराब व बीयर पर फोर सेल इन राजस्थान ओनली (सिर्फ राजस्थान में विक्रय के लिए) होना पाया गया। जिस पर उक्त शराब व बीयर को जब्त किया गया।

कार की तलाशी लेने पर डैशबोर्ड में पॉलुशन अंडर कंट्रोल सर्टीफिकेट मिला, जिस पर कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर GJ01 WD 0553 होना तथा चालक सीट के साइड वाली सीट के निचे दो रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेटें मिलीं, जिन पर रजिस्ट्रेशन नम्बर G.J 01 WD 0553 अंकित पाया गया।

कार की बारीकी से तलाशी ली गई तो कार के अन्दर उक्त अंग्रेजी शराब व बीयर के परिवहन के सम्बन्ध में कोई भी अनुज्ञापत्र नहीं पाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करे

More news

Search
×