बांसवाड़ा | जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कॅरिअर सेंटर) द्वारा 17 दिसंबर को सुबह 10ः30 से शाम 4ः30 बजे तक कालेज ग्राउंड में रोजगार एवं उद्यमिता शिविर लगाया जाएगा। शिविर में निजी क्षेत्र की 16 से ज्यादा कंपनियां मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान से प्रतिभागिता करेगी। इन कंपनियों द्वारा ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस, फार्मास्यूटीकल, रिलेशनशिप ऑफिसर, आईटी, माइक्रो फिनाइनेंश, टेक्सटाइल, हेल्थ, सामाजिक अादि क्षेत्रों में 4200 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करेंगे। आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष तक कंपनी अनुसार हाेना अनिवार्य है।