Home News Business

सरकारी आवासों पर बिना अलॉटमेंट कर्मचारियों ने डाला डेरा:अब नोटिस देकर आवास खाली करने में जुटे हैं तहसीलदार

Banswara
सरकारी आवासों पर बिना अलॉटमेंट कर्मचारियों ने डाला डेरा:अब नोटिस देकर आवास खाली करने में जुटे हैं तहसीलदार
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिले के घाटोल उपखंड में बने सरकारी आवास पर कुछ सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों से सालों से अवैध कब्जा कर रखा है। जिन्हें अब हटाने की तैयारी की जा रही है। तहसीलदार रमजान खान ने प्रारंभिक कार्यवाही के तौर पर नोटिस जारी कर सबसे खाली करने को कहा है।

साथ ही इन कार्मिकों के अधिकारी को इनके खिलाफ विभागीय एक्शन लेने के आदेश दिए हैं।

विकास अधिकारी को जारी आदेश में लिखा है कि ग्राम विकास अधिकारी गंगा सिंह, अमित पंड्या कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रतापसिंह कंप्यूटर ऑपरेटर तहसील के GAD आवास में पिछले 5 सालों से अवैध रूप से रह रहे हैं।

इसको लेकर कार्यालय से मार्च और अप्रैल में नोटिस देकर GA55 की प्रति और स्पष्टीकरण मांगा था या फिर आवास खाली करने को कहा गया था। लेकिन आज तक उनके द्वारा कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ। कर्मचारियों के अवैध कब्जे के कारण तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों को कार्यालय से दूर किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है।

इससे काम प्रभावित हो रहा है। खास तौर पर चुनावी कार्य बहुत प्रभावित हो रहे हैं।

तहसीलदार ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि अब आवास खाली कर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए। पंचायत कर्मियों के अलावा सरकारी आवास में शिक्षक अजमाल निनामा ने भी अवैध कब्जा कर रखा है। जिसकी मूल पोस्टिंग डूंगरपुर जिले के सोलज गांव में हैं।

कंटेंट - राहुल शर्मा घाटोल।

शेयर करे

More news

Search
×