पोल पर काम करते वक्त कर्मचारी को आया करंट, दोनों हाथ झुलसे
विद्युत विभाग के तकनीकी कर्मचारी गौरव पवार इंदिरा कॉलोनी जीएसएस से जुड़े 11 केवी फीडर पर काम करते वक्त दुर्घटना के शिकार हो गए, इसमें उनके दोनों हाथ झुलस गए। गौरव को तुरंत विभागीय कर्मचारी दिलीप पाटीदार अस्पताल ले गए, जहां भर्ती कराया गया।
कर्मचारी ने बताया कि वह विद्युत कार्य करने के लिए विधिवत शटडाउन लिया था, काम करने के बाद पोल से नीचे उतर कर जैसे ही शट डाउन क्लियर किया और तो पोल के स्टे वायर से अचानक करंट लग गया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति अध्यक्ष भगवती लाल डिंडोर ने बताया कि कर्मचारी ने पूर्ण सुरक्षित रूप से विद्युत कार्य किया, लेकिन नीचे उतरने के बाद पोल के स्टे वायर में विद्युत करंट नहीं आना चाहिए था।