Home News Business

राशन के गेहूं का गबन, किया हंगामा, कार्रवाई की मांग

Banswara
राशन के गेहूं का गबन, किया हंगामा, कार्रवाई की मांग
@HelloBanswara - Banswara -

पंचायत समिति गांगड़तलाई की ग्राम पंचायत सेंडमोटी के राशन डीलर पर गेहूं कम देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर छगन पुत्र वीरसिंग मनमानी कर कम गेहूं वितरित कर रहा है। वार्ड 7 के सदस्य चुनिया पुत्र नाथा ने बताया कि राशन डीलर ने ग्रामीणों से दो बार अंगूठा लगवाकर डबल की जगह एक ही बार गेहूं दिया। वीरसिंग पुत्र लालू ने बताया कि राशन कार्ड में परिवार के पांच नाम हैं। प्रति 5 किलो गेहूं के हिसाब से 50 किलो गेहूं मिलना चाहिए, लेकिन राशन डीलर की गड़बड़ी की वजह से हर माह 40 किलो गेहूं दिया जा रहा है।

शेयर करे

More news

Search
×