615 क्विंटल गेंहू का गबन, सामरिया भाज प्रथम के डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ग्राम पंचायत सामरिया के प्रथम भाग की उचित मूल्य की दुकान के राशन डीलर पर सितंबर में डबल फिंगर कराकर गेहूं नहीं देने की शिकायत पर जांच के बाद प्रवर्तन निरीक्षक लालशंकर डामोर ने डीलर लालसिंह पुत्र दोला के खिलाफ सदर थाने में लिखित रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि डीलर ने सितंबर में पोस मशीन में डबल फिंगर कराकर प्रधानमंत्री निःशुल्क योजना के तहत मिलने वाले 135.66 विबंटल और 25 उपभोक्ताओं के 480 क्विंटल गेंहू व 6 उपभोक्ताओं को गेहूं नहीं देने और पोस मशीन पर डबल फिंगर कराकर गेंहू के गबन करने को रिपोर्ट दी है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक अंसार अहमद ने बताया कि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।