Home News Business

6.33 लाख रुपए के 264.38 क्विंटल गेहूं का गबन:भूंगड़ा गांव के डीलर ने पहले दर्ज कराई चोरी की रिपोर्ट, जांच में गबन का खुलासा

Banswara
6.33 लाख रुपए के 264.38 क्विंटल गेहूं का गबन:भूंगड़ा गांव के डीलर ने पहले दर्ज कराई चोरी की रिपोर्ट, जांच में गबन का खुलासा
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिले के भुंगडा गांव में राशन डीलर 264.38 क्विंटल गेहूं का गबन किया है। जिसके खिलाफ रसद अधिकारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

प्रार्थी रसद अधिकारी मणि खींची ने बताया कि डीलर बापूलाल कटारा को वितरण के लिए पोज मशीन 5918 जारी की गई थी। डीलर ने गत साल 3 जुलाई को एप्लीकेशन दी कि उसके वहां 90 कट्टों में से 45 क्विंटल गेहूं चोरी हो गया है।

उसकी रिपोर्ट भी थाने में दी थी। चोरी की जांच के लिए विभाग की टीम पहुंची तो डीलर ने बताया कि उसका गोदाम असाहब हुसैन की दुकान में हैं। लेकिन दुकान खाली करने पर देवचंद भोई के मकान को किराए लिया गया। जांच में बापूलाल ने बताया कि 30 जून 2023 को उसने वितरण किया था। जिसके बाद 90 कट्टे गिनकर रखे थे। उन कट्टों को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए।

जांच टीम को मौके पर कोई सामग्री नहीं मिली। स्टॉक चेक करने पर 1 जुलाई को एनएफएसए का 112.26 और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का 32.05 क्विंटल गेहूं शेष होना पाया गया। बापूलाल को जुलाई में वितरण के लिए 120.07 क्विंटल गेहूं भेजा गया था। जो डीलर ने ओटीपी के माध्यम से पोज मशीन में नहीं चढ़ाया गया था। इसके अनुसार गोदाम में कुल 264.38 क्विंटल गेहूं होना चाहिए था जो मौके पर नहीं मिला।

कम पाए गए गेहूं के संबंध में डीलर से पूछताछ की तो बताया कि 45 क्विंटल गेहूं चोरी हुआ और 219.38 क्विंटल गेहूं पोज मशीन नहीं चलने के कारण बिना बायोमेट्रिक से वितरण किया गया। जांच अधिकारी ने बिना बायोमेट्रिक वाले उपभोक्ता की सूची मांगी तो कोई जवाब नही दे सका। डीलर ने पूरी तरह से 264.38 क्विंटल गेहूं का गबन किया है जिसकी लागत करीब 6 लाख 33 हजार 636 रुपए हैं।

शेयर करे

More news

Search
×