Home News Business

11 वर्षीया बालिका ने दिया बच्ची को जन्म, केस

Udaipur
11 वर्षीया बालिका ने दिया बच्ची को जन्म, केस
@HelloBanswara - Udaipur -

    खेरवाड़ा (उदयपुर) | खेरवाड़ा थाना क्षेत्र की 11 वर्षीया बालिका ने डूंगरपुर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है। लोेगों से जानकारी मिलने पर पुलिस डूंगरपुर पहुंची और केस दर्ज किया है। खेरवाड़ा थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि मुंडवाड़ा ए निवासी 11 वर्षीया बालिका गर्भवती थी, जिसे 3 दिसंबर को परिजन डूंगरपुर अस्पताल लाए और 4 दिसंबर को बालिका ने बच्ची को जन्म दिया।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×