82 जगह बिजली चोरी पकड़ी, 8.57 लाख रु. जुर्माना लगाया

अजमेर डिस्कॉम ने बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष सतर्कता अभियान के तहत 11 जिलों में 1745 जगहों पर बिजली चोरी और 454 जगहों पर बिजली के दुरूपयोग के मामले सामने आएं हैं। जिन पर 4.19 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया है। डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि बांसवाड़ा में 82 जगहों पर चोरी पकड़ते हुए 08.57 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। डिस्कॉम की टीम में सबसे अधिक नागौर जिले के अभियंताओं ने 275 बिजली चोरी के मामले पकड़े जिन पर 50.15 लाख रुपए जुर्माना लगाया। इसके अलावा भीलवाड़ा में 222 मामलों पर 39.92 लाख, उदयपुर में 94 मामलों पर 11.36 लाख, राजसमंद में 39 मामलों पर 4.77 लाख, डूंगरपुर में 31 मामलों पर 4.63 लाख, चितौडग़ढ़ में 222 मामलों पर 36.60 लाख तथा प्रतापगढ़ में 39 मामलों पर 05.52 लाख का जुर्माना लगाया।
