बोर्ड में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली 85 हजार छात्राएं बढ़ीं
बांसवाड़ा| 10वीं -12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% या इससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं की संख्या में इस साल 85 हजार की बढ़ोतरी हुई है। बोर्ड परीक्षा - 2024 में 75% या इससे अधिक अंक हासिल करने वाली राज्य की 1.87 लाख बालिकाओं को गार्गी और 1.51 लाख बालिकाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि पिछले साल दोनों पुरस्कारों के लिए 2.53 लाख बालिकाएं पात्र थीं।
बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने गार्गी पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। दोनों पुरस्कारों में पात्र बालिकाओं को 30 नवंबर तक शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फाउंडेशन के सचिव तेजपाल मूंड ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
दसवीं बोर्ड परीक्षा में 75% या इससे अधिक अंक हासिल करने वाली पात्र बालिकाओं को 11वीं में नियमित रूप से अध्यनरत रहने पर गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त 3 हजार रुपए और प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत 12वीं की छात्राओं को 5 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।