8 जुआरियों को पकड़ा, 60 हजार बरामद
उपखंड के कुशलापाड़ा में 8 जुआरियों को पकड़ा और उनके कब्जे से 59 हजार 500 रुपए, ताश के पत्ते और वाहन जब्त किए। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना के बाद डीएसपी के निर्देशन में कुशलगढ़ थाना पुलिस की टीम ने दबिश दी।
पुलिस ने पांडवासाथ निवासी 34 वर्षीय अंजार अहमद, कुशलगढ़ के 25 वर्षीय राजेंद्र पुत्र किशनलाल, इंदिरा कॉलोनी कुशलगढ़ निवासी 32 वर्षीय शैलेंद्र पुत्र शिवनारायण तेली, यादव मोहल्ला निवासी 33 वर्षीय धर्मेंंद्र पुत्र रमेश भील, रतलाम रोड कुशलगढ़ निवासी 30 वर्षीय अजहर पुत्र हसमुद्दीन, पांडवासाथ निवासी 30 हैदर पुत्र सलीम मोहम्मद, कुशलगढ़ निवासी 50 वर्षीय अंचल पुत्र सुरेश नैय्यर, वागड़ियाफला कुशलगढ़ निवासी 25 वर्षीय रोहित पुत्र दादू उर्फ देवेंद्र कटारा को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनके वाहन भी जब्त किए हैं। कार्रवाई टीम में डीएसपी संदीपसिंह,एएसआई प्रभुलाल हैड कांस्टेबल रणजीतसिंह, गणपतलाल कटारा, राजेंद्र कुमार, विजय कुमार, कांस्टेबल भरत कुमार, महावीर, विकास, भंवरलाल, मदनलाल, रामलाल, चेतनदास शामिल थे।