शिक्षा विभाग ने 40 शिक्षकों को दी पे मेट्रिक्स लेवल की स्वीकृति

बांसवाड़ा| प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय की ओर से 40 प्रथम, द्वितीय एवं शारीरिक शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक के आधार पर 9,18 एवं 27 वर्षीय एसीपी और एमएसीपी के लाभ के लिए विभाग की ओर से निर्धारित तारीख से पे मेट्रिक्स लेवल की स्वीकृति की है। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार इनके विरुद्ध विभागीय जांच एवं पदोन्नति परित्याग की स्थिति में न्यायालय प्रकरण व विभागीय जांच प्रस्तावित और विचाराधीन होने पर यह लाभ देय नहीं होगा। संबंधित डीडीओ से इसकी पुष्टि के लिए लाभ प्रदान करने के आदेश दिए हैं। साथ ही 31 मई 2002 के बाद दो से अधिक संतान होने पर लाभ देय नहीं होगा।